
सरकारी बेस कीमती और चौक चौराहों पर जन प्रतिनिधियों और उनके लोगों का अवैध कब्जा, शासकीय कर्मचारी भी इस कतार में शामिल, ले दे कर ये कब्जा कर हथिया लिए भू स्वामित्व प्रमाण पत्र, 35 वर्षों से लगातार चल रहा खेला।
नगर पंचायत पुसौर द्वारा बोरोडिपा चौंक में हुये अवैध कब्जे को तोडकर वहां यात्रि प्रतिक्षलय निर्माण करने की कवायद की गई है जिसके लिये नगर प्रषासन पुसौर अवैध कब्जाधारी को लगातार सुचना दिया जा रहा था जिसमें उसके द्वारा स्वयं अपने कब्जा को नहीं हटाने से नगर पंचायत प्रषासन ने जेसीपी के जरिये उक्त अवैध कब्जा को हटाया। ज्ञात हो कि बोरोडिपा चौक क के रोड किनारे की बेसकिमती जमीन को अवैध कब्जा कर कईयों ने बेचकर अपनी पुंजी बनाया है जिसे कई नामदार खरीद कर आज वहां अपना व्यवसाय चला रहे हैं और आलीषान मकान बनाकर कर कई लोग किराया खा रहे हैं। वर्तमान स्थिति में बोरोडिपा में वास्तविक निवासी 10 प्रतिषत हैं षेश लोग आबंटित आवास भूमि को खरीदकर मकान बनाये हैं जिन्हें बहुत बाद में संबंधित भूमि का प्रमाण पत्र मिला है। ज्ञात हो कि बोरोडिपा ग्राउंड में हास्पीटल बनाये जाने की बात कही जा रही थी ऐसे स्थिति में आसपास के र्ढाइ डिसमिल पट्टाधारी जो कि 5 से 10 डिसमिल में काबिज हैं उनके तोते उड गये थे। बोराडिपा वासियों का कहना है गैर जरूरत और भाडा कमाने की मानसिकता किये गये अवैध कब्जे को हटाने षासन द्वारा वृहद स्तर में कार्यवाही किया जावे।
