एनटीपीसी लारा ने मनाया संविधान दिवस

       डॉ आंबेडकर के अहम भूमिका को लेकर किए गए सम्मान और जताया आभार, प्रत्येक राष्ट्रीय पर्व को एनटीपीसी लारा बड़े संजीदगी से करती है निर्वाह।

        एनटीपीसी लारा में 26 नवंबर 2025 को संविधान दिवस पूरी उत्साह के साथ मनाया, और भारतीय संविधान में दिए गए मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री रवि शंकर, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना निर्माण) और श्री अशोक कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक (प्रचालन) के सीनियर अधिकारियों ने प्रस्तावना को एक साथ पढ़कर की, जिसके बाद कर्मचारियों ने अपनी निजी और प्रोफेशनल ज़िंदगी में संवैधानिक कर्तव्यों को निभाने की शपथ ली।

इस मौके पर बोलते हुए, श्री शंकर ने संविधान दिवस के महत्व पर ज़ोर दिया, जो 1949 में संविधान को अपनाने और संविधान के मुख्य आर्किटेक्ट के रूप में डॉ. बी.आर. अंबेडकर की अहम भूमिका का सम्मान करने की याद में मनाया जाता है। कर्मचारियों को अपने रोजाना के व्यवहार में न्याय, आजादी, बराबरी और भाईचारे के आदर्शों को अपनाने के लिए बढ़ावा दिया गया।

इस मौके पर, भारतीय संविधान के महत्व और यह सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश को कैसे चलाता है, इस पर निबंध लिखने, ड्राइंग, भाषण प्रतियोगिता जैसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। शाम को SC/ST वेलफेयर एसोसिएशन के साथ मिलकर एक प्रोग्राम रखा गया। सफल लोगों को मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना निर्माण) श्री रवि शंकर , महाप्रबंधक (प्रचालन), श्री अशोक कुमार मिश्रा, श्री जाकिर खान,अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री हिमांशु कुमार बेहरा, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) प्रिंसिपल गुरुकुल स्कूल ने सम्मानित किया। इस मौके पर SC/ST एसोसिएशन के पदाधिकारी, टीचर, पेरेंट्स और स्टूडेंट्स बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Goutam Panda

Goutam Panda

EDITOR - CG LIVE NEWS

More Posts - Website

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *