बाहरी धान खपाने से बाज आए कुछ किसान,सारा धान खरीदेगी सरकारः मंत्री गजेन्द्र यादव

भाषण देते हुए मंत्री गजेन्द्र यादव
स्वागत करते हुए धान खरीदी केंद्री के प्राधिकारी

      प्रदेश के भाजपा सरकार में नवीनता, 300 कि मी दूर विधान सभा के विधायक एवं मंत्री के कर कमलों से कोडातरई धान खरीदी का उद्घाटन, बीजेपी खेमे के साथ आम जनता में इस पर चल रहा गहन चर्चा।
       प्रदेश  में औसतन किसान 18 क्विंटल से ज्यादा धान  उत्पादन नहीं कर सकते  चूंकि मै भी एक किसान हूं।लेकिन छत्तीसगढ में भाजपा सरकार किसान का सारा अनाज खरीदने के इरादे से 21 क्विंटल प्रति एकड खरीदने के लक्ष्य पर धान खरीद रही है ताकि किसानों को धान के उचित दाम और बोनस मिल सके जिससे कि किसान खुशहाल रहें लेकिन कुछ किसान ऐसे है कि वो बाहरी धान को बेचने के फिराक में रहते हैं इसके लिये उन्हें इमानदारी बरतनी होगी। एग्रीस्टेक के कारण कुछ किसानों को अपने रकबे के अनुसार धान बेचने में कठिनाई होगी इसमें उनको धैर्य भी रखनी होगी उक्त अभिभाशण  बिते दिनांक को प्रदेश के स्कुल शिक्षा मंत्रि गजेन्द्र यादव ने पुसौर तहसील क्षेत्र के धान खरीदी केन्द्र कोडातराई में धान खरीदी का उद्घाटन के बीच किया। जानकारी के मुताविक इनका आगमन अपरान्ह एक बजे के आसपास हुआ जिसमें सर्वप्रथम इन्हौने खरीदी स्थल पर पुजा अर्चना किया और धान बेचने लाये किसान को साल श्रीफल देकर स्वागत किया। इनके साथ जिला भाजपाध्यक्ष अरूण धर दीवान, जिलामंत्री द्वय विकास केडिया व जतिन साव, जिला मंत्री पवन शर्मा, पवन अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य ब्रजेश गुप्ता, श्रीमती सुशमा खलको, गोपाल अग्रवाल बडे हरदी प्राधिकारी मुक्तेष्वर पंडा, पुसौर प्राधिकारी घनष्याम पटेल, जिला पंचायत प्रतिनिधि डोलनारायण नायक, मडल अध्यक्ष संदीप कुमार पंडा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती हेमलता चैहान सहित अन्य पदाधिकारी मंचासिन हुये। जहां मुख्य अतिथि यादव जी को सर्व प्रथम कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी एवं एसपी दिव्यांग पटेल ने माल्यार्पण करते हुये स्वागत किया वहीं आयोजकों के आग्रह पर मंच संचालन कर रहे फुड इंस्पेक्टर सिदार ने संक्षिप्त में स्वागत के कार्यक्रम को संपन्न कराते हुये सीधा माननीय मुख्य अतिथि मंत्री गजेन्द्र यादवजी को उदबोधन हेतु आग्रह किया जिसमें इन्हौने बताया कि देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गांरटी को लेकर प्रदेष की भाजपा सरकार बडे आदर के साथ वचन बद्ध है जिसके तारतम्य में प्रति एकड 21 क्विंटल के साथ प्रति क्विंटल 3100 रूप्ये मे खरीदी कर रही है वहीं पिछला बोनस भी भुगतान किया है। इसी कडी में किसानों को पैदावार बढाने प्रत्येक संषाधन भी दे रही है जिसमें उपकरण, खाद बीज, नगदी राषि भी है। ज्ञात हो कि उक्त समुचे कार्यक्रम में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल सहित समुचे प्रषासनिक अमला का अहम भूमिका रहा वहीं खाद्य विभाग प्रमुख चितरंजन सिंह, कृशि विभाग, सहकारिता विभाग तथा सोसायटी से जुडे अधिकारी कर्मचारी एवं सम्मानीय कृशक गण मौजुद रहे। कार्यक्रम के अंत में माननीय मुख्य अतिथि गजेन्द्र यादव शिक्षा  विभाग के मंत्री होने के कारण पुसौर के खंड शिक्षा अधिकारी सहित दर्जनों की संख्या में शिक्षक गण उन्हें पुश्प गुच्छ एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि बिते शासन काल में उक्त कोडातराई धान खरीदी केन्द्र का उद्घाटन तात्कालीन क्षेत्रीय विधायक प्रकाश नायक द्वारा किया गया था और वर्तमान भी उक्त धान खरीदी केंद्र का उदघाटन क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री ओपी चैधरी द्वारा न होकर 300 कि.मी. दुर के विधायक एवं मंत्री गजेन्द्र यादव के कर कमलो से हुआ जो आम जनता में चर्चा का विषय  बना हुआ है।  समूचा कार्यक्रम में समिति प्रबंधकों और संचालक मंडल के इनसे जुड़े अधिकारी कर्मचारियों का महत्व पूर्ण योगदान रहा।

Goutam Panda

Goutam Panda

EDITOR - CG LIVE NEWS

More Posts - Website

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *