
जांजगीर जिले के सोंठी ग्राम का क्रिकेट टीम जीता पहला पुरस्कार 51000, कुल 32 टीम ने दिखाया अपना खेल कौशल, मेन आफ द सिरीज सोंठी के बबलु को पुरस्कार मिला रेंजर सायकिल, मेन आफ द मेच भी इसी टीम कें दुश्यंत को 1100 रूप्ये व कप और दुसरा पुरस्कार रायगढ जिले के केनसरा टीम को 31000 रुपए।
पुसौर क्षेत्र के ग्राम छिछोर उमरिया में क्षेत्र के खेल प्रतिभा को उजागर करने व आपसी गेट टु गेदर करने के इरादे से प्रति वर्ष स्व. महेन्द्र साव के स्मृति में क्रिकेट आयोजन होता रहा है जिसमें क्षेत्र के लोगो का महत्वपुर्ण सहभागिता रहती है। इस वर्ष क्षेत्रवासियों के साथ साथ संदीप भोय, विजेन्द्र चैहान गुरूजी, निशा फैंसी स्टोर रायगढ, तोरन साव, अरूश भोय आमपाली, योगेष गुप्ता, हरिशकर भोय, लिटिल ऐंजील स्कुल के प्रबंधक संजय प्रधान, सरपंच प्रतिनिधि अजय गुप्ता, उमेष जेना, गजानंद सा, डाॅ धर्मजय गुप्ता तथा अनिकेत गुप्ता का विषेश योगदान रहा जो अपने रूचि अनुसार खिलाडियों को अपने अपने तरफ से उपहार दिये। जानकारी के मुताविक 7 नवम्बर को ग्राम पंचायत छिछोर उमरिया के सरपंच श्रीमती रामेश्ववरी महेन्द्र साव सहित अन्य पंचायत पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिकों के उपस्थिति में मैच का शुरुआत हुआ जो निर्विवाद रूप से चला और 16 नवम्बर को इसका समापन हुआ। इस बीच में छिछोर उमरिया के उक्त क्रिकेट ग्राउंड में प्रदेश के शक्ति व जांजगीर जिला के क्रिकेट टीम एवं उनके सहयोगी लोग देखे गये वहीं अपने रायगढ जिले के दुर दराज के क्रिकेट टीम भी इसमें सामिल हुये और अपने खेल कौशल दिखाये। जीत हार अलग बात है लेकिन खिलाडियों का एक दुसरे के प्रति सम्मान और सेवा भाव बडे ही आत्मीयता से भरा रहा जो कि आयोजन का मुख्य उद्येष्य है। मैच का अंतिम प्रतियोगिता केनसरा और सोंठी के बीच हुआ जिसमें केनसरा ने टास जीतकर फिल्डिंग का निर्णय लिया। सोठीं ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 8 ओवर में 97 रन का लक्ष्य रखा जिसमें केनसरा रनों का पीछा करते हुये 7 विकेट पर 69 रन ही बना पाई। इस प्रकार अंतिम मेंच में केनसरा दुसरे नंबर पर रहा जिसे द्वितीय पुरस्कार 31000 रूप्ये मिले वहीं विजेता टीम सोंठी को 51000 रूप्ये के साथ मेन आफ द सिरिज एवं मेन आफ द मेच पुरस्कार भी मिले। समापन के अवसर पर ये पुरस्कार सरपंच श्रीमती रामेष्वरी महेन्द्र साव गणमान्य लोगों के बीच ये खिलाडी प्राप्त किये। इस अवसर पर आयोजक मण्डल ने समुचे टीम और दर्षकों के प्रति आभार जताया वहीं खिलाडियों को शुभकामनाएं देते हुये कहा कि वो और मेहनत करें और अपना नाम कमाएं।
