वित्त मंत्री ओपी चौधरी, दरी मे लोगो के साथ बैठकर परिवार की तरह सुनी समस्याएं

   कहा – आपके जी भर के दिए आशीर्वाद से  मिली बड़ी जिम्मेदारी, मेरा हर क्षण जनता काम के लिए विकास, विकास और विकास। इस ध्येय से  एकाएक पहुंचे मंत्री ओपी चौधरी जमीन में बैठकर सुनी लोगों की समस्यायें, प्रत्येक गांव के मंदिर निर्माण के लिये बिना मांगे दिए डेढ लाख का अनुदान, 15-15 लाख रूपये के बिना मांगे दिये प्रत्येक गांव के विकास कार्य के लिये स्वीकृति, अन्य मांगों पर दिये 90 प्रतिशत आश्वासन।

       यूं तो उद्घाटन व भूमिपुजन के समय ढेर सारे तामझाम होता है संबंधित विभाग के लोगों के जबाबदेही भी होती है जिससे ग्रामवासियों से रूबरू होकर उनके समस्याओं का अवसर नहीं मिलता है इसलिये बगैर प्रोटोकाल के क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेष के मंत्री ओपी चौधरी ने समय निकाल एकाएक पुसौर क्षेत्र के ग्राम सिंगपुरी, चंघोरी और बाराडोली में दस्तक दी और वहां के लोगों के साथ दरी में बैठकर उनकी समस्यायें सुनी और उसका वहीं समाधान भी किया। महानदी तटीय गांवों में पहुंचकर मंत्री जी का यह कहना था कि आप इतने अधिक वोट से जीता दिये कि मुझे प्रदेष में कमान सम्हालना पड रहा है इस अपने पन के कारण आप लोगों से न मिल पाने का मलाल रह जाता था इसलिये आज बगैर किसी कार्यक्रम के आप लोगों से मिलने आया हुं। चौधरी  जी के उक्त कथन से गांवों के लोगों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वे जिन्दाबाद के नारों से इनका जयकारा करने लगे। यह स्थिति सर्वप्रथम सिंगपुरी में रही जहां के सरपंच एव ग्रामवासियों ने विधिवत् मंच बनाये रखा था जहां मंच  में न बैठकर सीधे दरी में बैठे और लोगों को अपने पास बुला बुला कर बैठायें और उनके समस्याओं को सुना। यहां लोगों के मांग के अनुसार किचन सेट, महानदी में पचरी, स्वास्थ्य केंद्र, चैपाल, चैहान मुहल्ले में सामुदायिक भवन की स्वीकृति दी वहीं नदी के पानी के बचाव के लिये उचित कदम उठाये जाने हेतु वरिश्ठ भाजपा कार्यकर्ता धर्मदेव प्रधान ने अपनी मांग रखी। मंच में चैधरी जी ने धान के बोनस, 21 क्विंटल धान खरीदी और दिये जाने वाले आवास को लेकर सरकार की उपलब्धि बताया। लगभग एक घंटे के उक्त कार्यक्रम के बाद पडोसी ग्राम चंघोरी में उक्त काफिला पहुंचा जहां इसी तरह कार्यक्रम हुये उक्त ग्राम में चैधरी जी ने नरसिंह मंदिर निर्माण के लिये डेढ लाख के अनुदान के साथ किये गये अन्य मांग की स्वीकृति दी जिसमें सेड निर्माण एवं तालाब गहरीकरण सहित अन्य कार्य थे। अंतिम ग्राम बाराडोली में इन्हौने हाईस्कुल स्थापना के मांग पर 90 प्रतिषत आष्वासन दिया लेकिन घोशणा नहीं किया इस आषय से ग्रामवासी पुर्ण रूप् से आषान्वित है कि हाईस्कुल की स्थापना हो ही जायेगी। इस गांव में भी सेड निर्माण एवं षनि मंदिर के लिये डेढ लाख रूप्ये देने की घोशणा किया। गांव के पुरोनी तालाब के गहरीकरण के लिये नरेगा से स्वीकृति दिलाई गई वही लोगों के मांग पर टिनमिनी पल्सापाली के अधुरे रोड को पुरे करने की मांग की गई जिसे पुरा कराने का आष्वासन दिया। उक्त संक्षिप्त कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष हेमलता चैहान, मंडल अध्यक्ष जैमिनी गुप्ता सीईओ विवेक गोस्वामी सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि सहित सत्तादल के अन्य लोग मौजुद रहे। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि ओपी चैधरी जी के पास समुचे प्रदेष की बडी जिम्मेदारी है इस जिम्मेदारी के बीच भी अपने क्षेत्र के लोगों की आवष्यकता एवं उनसे रूबरू होने की तलब उनको रहती है इसलिये यह कार्यक्रम अचानक आयोजित हुई।

Goutam Panda

Goutam Panda

EDITOR - CG LIVE NEWS

More Posts - Website

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *