सडक मद के जमीन में बन रहे मकान पर तत्काल रोक लगाने की मांग

       दशकों से चुप बैठे है अधिकारी, अवैध कब्जाधारियों को मिल रहा खुली छूट, स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भी मौन सहमति, इसलिए आम निस्तारी और आम रास्ता हो रहा अवैध कब्जा।
          पुसौर तहसील क्षेत्र के ग्राम सुकुल भठली के सडक मद की जमीन ख.नं.201 रकबा 0.777 हे. में अवैध रूप से कब्जा कर कुछ लोगों द्वारा मकान बनाया जा रहा है जिसमें ग्रामीणों ने तहसीलदार व जनपद कार्यालय के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर तत्काल रोकने की मांग की है। जानकारी के मुताविक उक्त भूमि पुसौर के पेट्रोल पंप के बगल से कुछ दुर पर स्थित है जो कि रोड मद की भूमि है जिसमें आनंद पिता दाता राम, विजय पिता दाताराम चित्रा पति दाता राम तथा सुषील पिता दाताराम द्वारा मकान बनाया जा रहा है। उक्त मकान पीएम आवास तथा निजी राषि से बनाया जा रहा है जिसे तत्काल रोकने की मांग ग्रामवासियों ने की है। इसमें ग्रामवासियों का कहना है कि उक्त मकानों के निर्माण हो जाने से रायगढ पुसौर मार्ग अवरूद्ध हो जायेगा चूंकि ये सडक मद के ही सरकारी जमीन में बना रहे हैं। इस सबंध में तहसीलदार मेडम एवं नायब तहसीलदार मिश्रा से जानकारी लेने का प्रयास किया गया जिसमें सफलता नहीं मिली इसी तरह पुसौर जनपद सीईओ विवेक गोस्वामी का पक्ष जानने की कोषिष की गई इसमें भी सफलता नहीं मिली चूंकि केरियर मार्गदर्षन कार्यक्रम में सबकी ड्यूटी लगी हुई है और वे व्यस्त रहे।

 

Goutam Panda

Goutam Panda

EDITOR - CG LIVE NEWS

More Posts - Website

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *