
शिक्षा, संस्कृति और खेल में मिल रहा लिटिल एंजिल को लगातार उपलब्धि, सीबीएससी कोर्स के साथ ये नवीन संगम छात्रों और पालकों दुख रहा उत्साह।
पुसौर क्षेत्र के तडोला में स्थापित लिटिल एंजील स्कुल शिक्षा, संस्कृति और खेल को लेकर प्रसिद्धि पाने में किसी का मोहताज नहीं बल्कि स्वयं के मेहनत और बुद्धि के बल पर लगातार आगे बढ रहा है। उक्त स्कुल के संस्था प्रमुख संजय प्रधान, प्राचार्य एवं स्टाफ सदैव इसके लिये होमवर्क करते रहे हैं कि कैसे हम अपने छात्रों को आगे बढायें। जानकारी के मुताविक उक्त स्कुल में सीबीएससी कोर्स संचालित है जिसके कारण पुसौर क्षेत्र ही नहीं दुसरे क्षेत्र के लोग आकर उक्त स्कुल में अध्ययनरत है चूंकि संस्कार और खेल में भी यहां के छात्र अपने केरियर को संवार सकते हैं। सुत्रो के मुताविक नेषनल स्तर पर लेकरस खेल में यहां के 5 छात्र पहुंच चुके हैं वहीं बालीबाल स्टेट लेबल में 4 छात्रा तथा 2 छात्र है। जिला स्तर में खोखो खेल में 3 छात्र, चेस में 1, बेडमेंटन में 1 तथा कबड्डी में 5 छात्र शामिल है और खंड स्तर पर अन्य खिलाडी है जो क्षेत्र के स्कुलों के छात्रों को परास्त किये हैं।
