रामायण, महाभारत जैसे महा ग्रंथों के मुख्य अंशों से होती है प्रस्तुति, अभिनय के लिए पात्रों के पोशाक का अद्भुत संयोजन, प्रभावित होकर दर्शक प्रत्येक वर्ष प्रस्तुत करने की उठाया मांग


नगर पंचायत पुसौर के वार्ड क्रमांक 13 में श्रीराम युवा समिति द्वारा एक अभिनय युक्त भजन मंडली का गठन किया गया है जो लोगों के मांग पर वहां पहुंच कर अपनी प्रस्तुति देते रहे हैं। इसी क्रम में पुसौर से 110 किलोमीटर दूर अंधारीपाली उड़ीसा में श्रीराम युवा समिति पुसौर द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें वहां के दर्शक भावुक होकर मंत्र मुग्ध हुये। जानकारी के मुताविक माँ नारायणी के पवित्र धाम अंधारीपाली में कार्तिक महोत्सव पर यह आयोजन भव्य रूप में होता है। जिसमें प्रतिदिन प्रायोजित कार्यक्रम का आयोजन होता है। इसी अनुक्रम में 5 नवम्बर 2025 कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्रीराम युवा समिति पुसौर के द्वारा गीत, म्यूजिक व अभिनय के साथ रंगारंग कार्यक्रम का प्रस्तुतिकरण किया गया। जिसमें मुख्य रूप से सुदामा चरित्र, राम केवट प्रसंग, माया मृग प्रसंग, माता जानकी व हनुमान जी की प्रथम भेंट, रावण वध व मां काली का दिव्य अलौकिक रूप को देखकर दर्शक भावुक हो गए व आयोजन समिति के द्वारा आने वाले वर्ष में पुन कार्यक्रम के लिए आग्रह किया गया। ज्ञात हो कि इस वार्ड के पार्शद उमेष साव है जो कि नगर पंचायत के उपाध्यक्ष भी है इनके उक्त कार्यक्रम को लेकर आये दिन इनका उत्साह वर्धन करते रहे है। अंधारीपाली उडीसा में किये गये इनके उक्त कार्यक्रम को लेकर इनका सराहना किया और शूभकामनाएं दी।
