
आयोजन का उद्देश्य मनोरंजन के साथ क्षेत्र के खेल प्रतिभा को उजागर करना, आपसी मैत्री भाव व समरसता बनाए रखना है।
पुसौर जनपद क्षेत्र के ग्राम छिछोर उमरिया में स्व. महेन्द्र साव के स्मृति में क्रिकेट का आयोजन उनके परिवारजनों द्वारा जन सहयोग से होता रहा है इसी कडी में बिते 7 नवम्बर को देश भक्ति गीत वंदे मातरम के सस्वर गायन के साथ इसकी शुरूआत हुआ वहीं यहां के सरपंच श्रीमती रामेष्वरी महेन्द्र साव अपने अन्य पंचायत पदाधिकारियों के उपस्थिति में मैच का उद्घाटन पुजा अर्चना के साथ की और दो क्रिकेट टीम गिरूहुलपाली और पुटीडीही के बीच टास उछाला जिसमें टास जीत कर पुटीडीही क्रिकेट टीम ने बैट सम्हाला और विरोधी दल गिरूहुल पाली के साथ मैच प्रारंभ हुआ। लगभग 3 घंटे तक चले इस मैंच में गिरूहुलपाली 7.5ओवर में विजय प्राप्त कर लिया। ज्ञात हो कि इस आयोजन का उद्येश्य क्षेत्रीय खेल प्रतिभा को उजागर करने के साथ ही आपसी जुडाव संबंधों को बरकारार रखने का है इसलिये छिछोर उमरिया का खेल मैदान लगभग 15 दिन तक गुलजार रहता है चूंकि यहां लोगों का आवागमन एवं ठहराव बनी रहती है जो एक मेले में तब्दील होते दिखता है।
