शारीरिक व मानसिक विकास में कारगर है खेल: ब्रजेश गुप्ता

     10 जोन में सांसद खेल महोत्सव में जिला पंचायत सदस्य ब्रजेश गुप्ता बटोर मुख्य अतिथि के हैसियत से हुए  शामिल, और कहा समाज में समरसता बनाए रखने सरकार का यह उम्दा प्रयास


     केन्द्र शासन के निर्देष में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन प्रदेष ही नहीं बल्कि समुचे देष में जारी है इसी कडी में प्रदेष षासन द्वारा समुचे जिले व विकास खंड में ये महोत्सव आयोजित हो रहा है। जानकारी के मुताविक एक ब्लाक को 10 जोन में विभक्त किया गया है और 1 जोन में 10 तक की संख्या में ग्राम है। प्रथम चरण में खिलाडियों को अपने जोन में अपने खेल प्रतिभा का प्रदर्षन करना होगा इसके बाद ब्लाक में और क्रमषः जिला, संभाग और प्रदेष स्तर में होगा। इसी कडी में बिते दिनांक को पुसौर के इन्द्रप्रस्थ स्टेडियम में पुसौर जोन क्षेत्र के 10 ग्राम गुडु, तरडा, छींच नगर पंचायत पुसौर सहित कई ग्राम के खिलाडी गण अपना अपना खेल करतब दिखाया इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य ब्रजेष गुप्ता, नगर अध्यक्ष मानी मोहित सतपथी, प्राचार्य अमरबेली केरकेट्टा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं सत्ता पक्ष के लोग मौजुद रहे। इस जोन के प्रभारी करारोपण अधिकारी दिनेष कुमार पंडा रहे  इनके सहयोगी के रूप् में नावापाली सचिव व सचिव संघ के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण साव सहित अन्य सचिव एवं शासकीय कर्मचारी मौजुद रहे। स्थानीय नगर पंचायत से सीएमओ, इंजिनियर सहित अन्य कर्मचारी मौजुद रहे जो खिलाडियों, अतिथियों व जन सामान्य के व्यवस्था में योगदान दिया। मंच में प्राचार्य केरकेटटा सहित कई लोगो ने उदबोधन प्रस्तुत किया वहीं ब्रजेष गुप्ता अपने उदबोधन मे षासन के इस आयोजन को लेकर षासन में रहे वित्तमंत्री ओपी चैधरी, सांसद राधेष्याम राठिया सहित प्रदेष एवं केन्द्र षासन की प्रषंसा की। जानकारी के मुताविक झलमला, बडेहल्दी सहित कई जोन में यह खेल महोत्सव आयोजित हुई जिसमें ब्रजेष गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि व मानीटर के रूप में षामिल हुये। ज्ञात हो कि पुर्व में 5 जोन में इस तरह का खेल प्रतिस्पर्धा संपन्न हो चुका है जहां के विजेता प्रतियोगी ब्लाक स्तर में अपना प्रदर्षन करेंगे।

Goutam Panda

Goutam Panda

EDITOR - CG LIVE NEWS

More Posts - Website

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *