
10 जोन में ग्रामीण स्तर के खेल महोत्सव संपन्न होने के बाद दो दिवसीय खंड स्तरीय खेल महोत्सव बिते दिनांक को इन्द्रप्रस्थ स्टेडियम में संपन्न हुआ जिसमें जनपद अध्यक्ष हेमलता चैहान, सीईओ विवेक गोस्वामी व उनके स्टाफ मण्डल अध्यक्ष संदीप पंडा एवं अन्य जनपद सदस्य व गणमान्य गण तथा बीईओ साहब एवं उनका स्टाफ मौजुद रहे जिनका समुचे खेल को संपन्न कराने में योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में कबड्डी प्रतियोगिता में समुचे लोग एक साथ दिखे और प्रतियोगिता का मजा लिया। ज्ञात हो कि उक्त महोत्सव में समुचे सचिव, षिक्षक, सहित मनरेगा के कर्मचारी भी मौजुद रहे जो आयोजन में इनका महत्वपुर्ण भूमिका रहा चूंकि खंड स्तरीय यह महोत्सव में कई तरह सामुहिक एवं एकल खेल रहा जिसके प्रतिस्पर्धा के बीच उचित व्यवस्था दिया जाना था इस आषय से प्रायः सभी कर्मचारियों का कमोबेष ड्यूटी रहा और कार्यक्रम निर्विघ्न रूप से संपन्न हुये। उक्त महोत्सव के जीते हुये प्रतियोगी जिला स्तर में खेलेंगे।
