केरियर मार्गदर्षन को सफल बनाने सहायक जिला सीईओ का निरीक्षण

          वित्त मंत्री ओपी चौधरी के विजन को आगे बढ़ाने प्रशासन सक्रिय, युवकों को जीविकोपार्जन के लिए मिलेगा अपने रुचि अनुसार प्लेटफार्म, 10 हजार से अधिक किशोर व युवाओं को करियर मार्गदर्शन में जोड़ने का लक्ष्य।
            क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेष के वित्त मंत्री ओपी चौधरी अपने क्षेत्र में ही नहीं बल्कि प्रदेष स्तर में शिक्षा , स्वास्थ्य, सुरक्षा पर्यावरण व आत्मनिर्भर बनाने की दिषा में लगातार प्रयासरत हैं जो धरातल में दिखने लगा है। आक्सीजोन, नालंदा परिसर, हास्पीटल निर्माण, नर्सिंग कालेज आदि इन्हीं के दिषा निर्देष में तैयार हो रहे हैं। जानकारी के मुताविक इनका विजन ज्यादातर षिक्षा को लेकर रहता है जिसमें कि युवा जन अपने रूचि अनुसार अपना केरियर निर्माण कर सकते हैं इस आषय से क्षेत्र के हजारों किषोर व युवाओं को पद्म श्री सुपर थर्टी प्रमुख आनंद कुमार के साथ स्वयं केरियर मार्गदर्षन करने का बीडा उठाया है जिसके लिये स्थल निरीक्षण व व्यवस्था के लिये बिते दिनांक को जिला पंचायत रायगढ के सहायक मुख्य कार्यपालन अधिकारी महेष पटेल ने पुसौर आकर षिक्षा विभाग, जनपद विभाग के साथ लगातार बैठकें ली वहीं इन्द्रप्रस्थ स्टेडियम का भी जायजा लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्येश्य केरियर मार्गदर्षन में अधिक से अधिक षिक्षित युवा वर्ग षामिल रहे जो इसका लाभ लेकर वे अपने मंसुबे व व्यवस्था अनुसार अपना विकास कर सके। बताया जाता है कि उक्त कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी हाईस्कुल व हायर सेकेण्डरी तथा कालेज के छात्र इसमें षामिल होंगे वहीं क्षेत्र के अन्य युवा गण भी षामिल हो सकते है। बैठक में सहायक सीईओ महेष पटेल जी ने बताया कि कार्यक्रम में षामिल होने ज्यादातर छात्रों को आईडी कार्ड वितरण होगा लेकिन जिसके पास यह आईडी कार्ड नहीं भी होगा वह भी इसमें षामिल हो सकते है। यह कार्यक्रम लगभग 9 बजे प्रारंभ होगा जिसमें आने वालो छात्रों के जरूरी आवष्यकताओं को ध्यान में रखते हुये उन्हें व्यवस्था दिया जाना है जिसके लिये हमें तैयार रहना है। पटेल जी द्वारा सभी कर्मचारियों को इसके लिये विधिवत् विभाग बंटन कर दिया गया है जिसे संबंधित षिक्षक एवं कर्मचारी गणों ने समझ भी लिया और उसके तैयारी में लग चुके हैं। उल्लेखनीय है कि डिग्री-डिप्लोमा लेने के बाद षासकीय अथवा अषासकीय नौकरी नही मिलने की स्थिति में आगे क्या करें ऐसे स्थिति में युवाओं के आंखों के सामने अंधेरा आ जाता है इसमें केरियर मार्गदर्षन षायद वो संजीवनी होगा जो कि हताष और निराष रहे होंगे। उक्त कार्यक्रम में पुसौर सीईओ विवेक गोस्वामी बीईओ डनसेना एवं उनका स्टाफ मौजुद रहे।

Goutam Panda

Goutam Panda

EDITOR - CG LIVE NEWS

More Posts - Website

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *