पुसौर पुलिस ने पकडा महुआ शराब, आरोपी के परिजनों ने किया विवाद

थाना परिसर में पुलिस टीम के साथ आरोपी

       रायगढ़ जिले के पुसौर में शराब निर्माण व उसके अवैध बिक्री सहित साईबर जागरूकता को लेकर यहां के पुलिस द्वारा अपने थाना क्षेत्र के 120 ग्रामों में लगातार अभियान चलाया जा रहा है जिससे कि लोग नशे के खिलाफ होकर उससे मुक्त रहे साथ ही साईबर के जरिये हो रहे ठगी के शिकार  से बचे रहे। इस अभियान में शराब निर्माण एवं सेवन के मामले में चिन्हांकित ग्राम टपरदा क्षेत्र में पुलिस को सफलता मिल चुकी है इसी कडी में थाना क्षेत्र के दुसरे ग्रामों में शराबबंदी पर किये गये अभियान में एनटीपीसी प्रभावित ग्राम बोडाझरिया में इसने महुआ शराब के साथ दो आरोपियों को धर दबोचा है। जानकारी के मुताविक दिनांक 26.10.25 को पुलिस टीम पेट््रोलिंग कर रही थी कि वहीं मुखबिर के सुचना जरिये सुचना मिला और उसके जानकारी अनुसार ग्राम बाडाझरिया के दो आरोपी गांडाराय पिता झुनु बंजाराम उम्र 34 वर्श एवं देवानंद बंजारा आ. गांडाराम बंजारा उम्र 46 वर्श को उनके घर के पीछे टीव्हीएस एक्सल में टंगे सफेद रंग के थैला अंदर पन्नी में भरा 60 पाउच महुआ षराब एवं नीचे जमीन में एक सफेद रंग के जरिकेन में 5 लीटर महुआ शराब के साथ पकडा जिन्हें गवाहों के समक्ष जप्त किया वहीं कार्यवाही करके वापस थाना आते समय उनके परिजन सुशीला बंजारा एवं खगेस्वर बंजारा पुलिस स्टाफ को अश्लील गाली गलोज करते हुये आरोपियों को थाना लाने से रोकने हेतु पुलिस स्टाफ के साथ झगडा विवाद धक्का मुक्की कर पुलिस के कार्य में बाधा उत्पन्न किया। उक्ताषय को लेकर थाना प्रभारी रामकिंकर यादव ने बताया कि पुलिस के कार्यवाही में बाधा डालना उचित नहीं है बहरहाल समुचे मामले में धारा 296, 121,132,3(5) 34(2) 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है आगे विवेचना में और कोई बात सामने आयेगी तो उस पर पुनः कार्यवाही होगी।

Goutam Panda

Goutam Panda

EDITOR - CG LIVE NEWS

More Posts - Website

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *