
रोड में तब्दील हुई गुड़ू पहुंच पगडंडी, 2015 में रहे नगर अध्यक्ष किशोर कसेर द्वारा हुई थी शुरुआत। आज सुलभ आवागमन जारी।
तहसील मुख्यालय पुसौर से ग्राम गुडु पहुंच मार्ग कभी केवल पगडंडी था जिसमें पैदल अथवा सायकिल वाहन ही जाना आना करते थे ऐसे रास्ते में भी बाइक सवार लोग छोटेहरदी कोडपाली, रेम्ता उडीसा आदि ग्राम से आते थे। उक्त रोड के चौड़ीकरण 2015 में नगर पचायत पुसौर में अध्यक्ष रहे किषोर कसेर के कार्यकाल में होने का तथ्य प्रकाश में आया है। इस संबंध में वर्तमान वार्ड क्रमांक 15 के पार्शद एवं पुर्व नगर अध्यक्ष किसोर कसेर बताते हैं कि तात्कालीन समय में समीपस्थ भू स्वामी पुर्व पार्शद जगन्नाथ प्रधान, अरविंद प्रधान सहित अन्य कई भुस्वामियों से निवेदन किया गया जिसमें इन्हौने आवागमन हेतु अपनी काष्तकारी जमीन को जनहित में छोडा जिसके फलस्वरूप नगर पंचायत के 5 लाख रूप्ये के फंड एवं जन सहयोग से उक्त रोड का चौड़ीकरण हुआ जिसमें केवल बाईक सवार एक दुसरे को क्रास करते हुये जाना आना कर सकते थे। कुछ समय बाद इसमें पुनः चौड़ीकरण किया गया जो इन दिनों मरम्मत के कगार पर पहुंच चुका है लेकिन अब इस रास्ते से फोरव्हीलर वाहन भी जा रहा है जिससे इस बिच कोई भी पैदल अथवा मोटरसायकिल सवार व्यक्ति इसे साईड नहीं दे सकता। इस परेशानी को देखते हुये लोगों की मांग है कि भारी वाहन ट््रेक्टर आदि इस रोड में नहीं चलना चाहिये छोटा कार अथवा मारूति जो सवारी वाहन हो ऐसे वाहन चलने से साईड देते हुये आवागमन सुलभ हो सकता है। ज्ञात हो कि यह रोड बडे तालाब से होकर गुजरता है जो काफी सकरा है जिसमें एक ओर पानी तो दुसरी ओर खाई है ऐसे स्थिति में वाहन चालक थोडा सा भी असंतुलित होता है तो निश्चित ही बडी दुर्घटना हो सकती है इस तथ्य के मद्देनजर बडे तालाब के मेड से लेकर ग्राम गुडु के मुक्तिधाम तक रोड के दोनो ओर कम से कम एक एक मीटर चौड़ा हो जाये तो लोग आसानी से एक दुसरे को साईड देते हुये आना जाना कर सकते हैं।
