एनएसएस छात्रों ने जाना सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत — महलोई शिविर में जनजागरूकता के साथ सेवा का अद्भुत संगम

प्रदेश के रायगढ़ जिले के पुसौर जनपद क्षेत्र के ग्राम महलोई में चल रहे अभिनव स्कूल के एनएसएस शिविर में स्वयंसेवक न केवल सेवा कार्यों में जुटे हैं, बल्कि वे सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की वास्तविक स्थिति और लाभार्थियों के जीवन में आए बदलावों को भी जान रहे हैं।

प्रभात फेरी करते हुए छात्र

शिविर के दौरान एनएसएस के छात्र प्रतिदिन सुबह प्रार्थना सभा, व्यायाम, स्वच्छता अभियान और प्रभात फेरी जैसे कार्यक्रमों में भाग लेते हैं। दोपहर के समय वे सामूहिक भोजन निर्माण, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ समाज के विकास से जुड़े विषयों पर बौद्धिक चर्चा करते हैं।छात्रों ने गांव में जाकर आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालयों और सरकारी राशन वितरण प्रणाली की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं का सही उपयोग करने की अपील भी की — जैसे खुले में शौच न करना, राशन का दुरुपयोग न करना, पीएम आवास की राशि का मकान निर्माण में ही उपयोग करना तथा आयुष्मान कार्ड से मिले लाभ का स्वास्थ्य हित में प्रयोग करना।

छात्रों ने गांव में जाकर आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालयों और सरकारी राशन वितरण प्रणाली की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं का सही उपयोग करने की अपील भी की — जैसे खुले में शौच न करना, राशन का दुरुपयोग न करना, पीएम आवास की राशि का मकान निर्माण में ही उपयोग करना तथा आयुष्मान कार्ड से मिले लाभ का स्वास्थ्य हित में प्रयोग करना।

शनिवार को आयोजित बौद्धिक परिचर्चा में प्रो. रविन्द्र कोर, सेवानिवृत्त प्रधान पाठक गुणनिधि सतपथी, सेवानिवृत्त शिक्षक जयराम प्रधान, और शिक्षक हिमांचल दुबे ने छात्रों को योग्य नागरिक बनने, सद्मार्ग पर चलने और सेवाभावी प्रवृत्ति अपनाने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर अभिनव स्कूल के प्राचार्य अक्षय कुमार सतपथी, कार्यक्रम अधिकारी विश्वजीत साव, दिलचंद साव, केदार देहरी, श्रीमती शकुंतला प्रधान सहित लगभग 50 स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

ग्रामीणों में भी इस शिविर को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। वे रोजाना शिविर स्थल पहुंचकर छात्रों के कार्यों को नजदीक से देखने और उनसे सीखने के लिए उत्सुक रहते हैं।

जानकारी के अनुसार, 27 अक्टूबर (रविवार) को एनटीपीसी लारा के सहयोग से इस सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें क्षेत्र के गणमान्य नागरिक और अनुभवी वक्ता शामिल होंगे। समापन दिवस के इस विशेष अवसर का ग्रामीणों और छात्रों को बेसब्री से इंतजार है।

Goutam Panda

Goutam Panda

EDITOR - CG LIVE NEWS

More Posts - Website

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *