
रायगढ़ , तहसील मुख्यालय पुसौर में स्थापित अभिनव स्कुल का एनएसएस शिविर एनटीपीसी लारा प्रभावित ग्राम महलोई में पिछले कई दिनों से चल रहा है जहां प्रतिदिन यहां के स्वयं सेवकों को कुछ नया जानने, समझने व देखने का अवसर प्राप्त हो रहा है। जानकारी के मुताविक बिते शुक्रवार चौथे दिवस को एनएसएस के जिला संगठक भोजराम पटेल द्वारा प्रेरक उदबोधन प्रस्तुत किये जिसमें एनएसएस के उद्येश्य को रामायण महाभारत से जोडते हुये स्पष्ट किया वहीं एनएसएस के देश में स्थापना और उसके इतिहास पर विस्तृत जानकारी मुहैया कराया। इसी कडी में चल रहे बौद्धिक चर्चा में वरिश्ठ स्वयं सेवक नवीन दुबे ने कई उद्धरणों के साथ प्रेरक प्रसंग प्रस्तुत किये। बौद्धिक चर्चा के दुसरे सोपान में पुसौर थाना के सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर नायक ने आजकल हो रहे साईबर क्राईम को लेकर महत्वपुर्ण टीप्स दिये जिसमें इन्हौने बताया कि बगैर जांच किये किसी भी फोन काल को रिसिफ नहीं करना है किसी भी अनजान विडियो को क्लीक नहीं करना है और नहीं किसी मेसेज का जबाब देना है। इसी कडी में इन्हौने यातायात के संबंध में बताते हुये कहा कि अवकाष के बाद कुछ छात्र बहुत ही तेज गति से वाहन चलाते हुये अपने घर जाते रहते है जिसमें ज्यादातर तीन सवारी भी रहते हैं जो यातायात के नियमों का उल्लंघन है और साथ ही इसमें दुर्घटना होने की संभावना रहता है ऐसे में संतुलित वेग से डबल सवारी ही दुपहिया वाहन में चल सकते है। तृतीय सोपान में नगर पंचायत उपाध्यक्ष उमेश कुमार साव ने भी छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुये कई महत्वपुर्ण जानकारी दिये। आज के शिविर में कार्यक्रम अधिकारी विश्वजीत साव सेवा निवृत्त शिक्षक जयराम प्रधान, प्राचार्य अक्षय कुमार सतपथी, तुलसी राम प्रधान, नंदी घोष यादव, सत्यम भोय, सनत कुमार विश्वाल, कु ललिता पटेल शिवानी प्रधान, सुमित कुमार भोय मनोरमा शर्मा ऋतु भोय श्रीमती पार्थवी भोय कु जानकी श्रीवास श्रीमती जागेश्वरी गुप्ता, कु तनुजा गुप्ता आदि मौजूद रहे।
