
आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के प्रषिक्षण को लेकर उठ रहे सवाल
पुसौर परियोजना क्षेत्र के 260 आंगनबाडी केन्द्रों में कार्यरत कार्यकर्ताओं का पिछले कई दिनों से प्रषिक्षण कार्यक्रम होने की जानकारी प्रकाश में आया है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम पुसौर के भाठिया कालोनी के किसी भवन में तथा गढउमरिया के किसी स्थान में होना बताया जा रहा है जहां 2 भाग में चयनित कार्यकर्ताओं ने प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे है।। जानकारी के मुताविक यह प्रषिक्षण किसी अशासकीय संस्था के बेनर तले होना बताया जा रहा है जिसका सारा व्यय एवं व्यवस्था इसके द्वारा किया गया है। जानकारों की माने तो उक्त प्रषिक्षण षासन स्तर पर नहीं है चूंकि शासन स्तर पर होता तो यह वृहद रूप से प्रदेष अथवा जिला स्तर पर होता। इस संबंध में पुसौर परियोजना अधिकारी पटेल से बातचीत की गई जिसमें इन्हौने अनभिज्ञता जताया। कार्यकर्ताओं की माने तो आयोजित किये गये प्रशिक्षण कार्यक्रम बेनतीजा रहा और इन्हें अव्यवस्थाओं का सामना करना पडा।
