पंचायत एवं पुलिस द्वारा साईबर जागरूकता एवं नशे के खिलाफ अभियान

रायगढ़  पुसौर

बढते साईबर क्राईम एवं नशे की हालत में हो रहे घटनाओं को लेकर शासन प्रशासन  द्वारा आये दिन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकिं लोग जागरूक होकर संबंधित नुकसानी से बच सके। इसी कडी में थाना प्रभारी रामकिंकर यादव द्वारा बिते दिनांक को ग्राम टपरदा में चलित थाना के बेनर तले साईबर क्राईम से बचने एवं शराब निर्माण एवं उसके सेवन से दुर रहने के लिये कई प्रकार के टीप्स दिये वहीं यहां के सरपंच दिनेष जांगडे सहित उनके टीम के लोगों ने नशे के खिलाफ पिछले कई दिनों से एक अभियान चला कर ग्राम वासियों से इसे बंद करने की अपील कर चुके हैं जिसमें ग्राम के महिलाओं का विशेष सहयोग रहा। ग्राम टपरदा के बीच बस्ती में आयोजित उक्त कार्यक्रम में यहां के सरपंच दिनेष जांगडे सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे जहां सर्वप्रथम ग्रामवासियों ने मंच में बैठे सरपंच व टीआई एवं साथ में रहे ए एस आई विष्वाल का स्वागत किया। इसी बीच सरपंच ने समुचे पुलिस टीम को स्वयं माल्यार्पण कर स्वागत किया। मंचीय औपचारिकता पुरी होने के बाद सरपंच दिनेष जांगडे ने उपस्थित जन समुदाय से कहा कि हमारा ग्राम टपरदा षराब निर्माण एवं सेवन को लेकर पिछले कई सालों से सुर्खियों में रहा है जिसमें लगातार कार्यवाही होने के बाद भी इस पर रोक नहीं लग पाया है। पिछले कई दिनों से षराब न बनाये और इसका सेवन न करें इस तथ्य को लेकर मैने घर घर जाकर निवेदन किया है और आज टीआई साहब के सामने हाथ जोड कर पुनः आपसे निवेदन कर रहा हूं कि आप लोग शराब न बनाये और उसका सेवन न करें। एक साल इससे दुर रह कर देंखे देखना घर में कैसे खुशियां दस्तक देगी। इसी कडी में टीआई यादव ने उपस्थित लोगों से षराब निर्माण एवं सेवन को लेकर कहा कि नषे की हालत में वाहन चलाने में चुक तो होती ही है जिसमें दुर्घटना होती है और लोगों के मौत तक हो जाते रहे है। नषे से दुर रहेगे तो परिवार में अच्छा संस्कार स्थापित होगा और आपके बच्चों का भविश्य उज्जवल होगा। साईबर जागरूकता को लेकर इन्हौने कहा कि किसी अनजान व्यक्ति द्वारा किये गये सामान्य फोन अथवा विडीयो काल न उठाये मेसेज विडियों को क्लीक न करें और वित्तीय गंभीर जानकारी किसी के साथ साझा न करें। साईबर क्राईम के षिकार हुये लोगों से 1930 नंबर डायल करने की अपील करते हुये कहा कि गांव में किसी भी प्रकार की अनहोनी होता है तो मेरे नंबर से फोन कर सकते है। उक्त कार्यक्रम को लेकर सरपंच ने समुचे पुलिस टीम का आभार जताते हुये उपस्थित सभी लोगों से गांव में रैली के शक्ल में चलने की अपील की जिसमें बेनर के साथ नारे लगाते हुये गलियों में घुमें और उपस्थित सभी लोगों ने षपथ भी लिये। उल्लेखनीय है कि शराब निर्माण को लेकर टपरदा व क्षेत्र के लोगों का पुसौर थाने में आबकारी एक्ट के तहत कई प्रकरण चल रहे हैं।

Goutam Panda

Goutam Panda

EDITOR - CG LIVE NEWS

More Posts - Website

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *