सेवा, स्वच्छता और स्वास्थ्य के संदेश के साथ महलोई में एनएसएस शिविर

पुसौर। अभिनव विद्या मंदिर पुसौर की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा शा.उ.मा.वि. महलोई में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के दूसरे दिन का आरंभ शिक्षक जगन्नाथ प्रधान के योग प्रशिक्षण से हुआ, जिसके पश्चात ग्राम महलोई में प्रभात फेरी निकाली गई और ग्राम की गलियों की साफ-सफाई की गई।

बौद्धिक सत्र में प्राचार्य विजय कुमार साव, सेवानिवृत्त लेखापाल डगर प्रधान, सेवानिवृत्त शिक्षक जयराम प्रधान, सामाजिक कार्यकर्ता फत्ते चंद प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव अनिता सिदार, प्राचार्य एवं संचालक अक्षय कुमार सतपथी, वरिष्ठ शिक्षक फूलचंद गुप्ता और सनत कुमार विश्वाल सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे की पूजन-अर्चन से हुई।

समस्त वक्ताओं ने स्वयंसेवकों को समाज सेवा और नैतिक मूल्यों के प्रति प्रेरित किया तथा सहयोग का आश्वासन दिया। संचालक अक्षय कुमार सतपथी ने नशा मुक्ति पर गीत प्रस्तुत कर युवाओं को जागरूक किया। कार्यक्रम का संचालन ताराचंद गुप्ता ने किया।

शिविर के तीसरे दिन स्वास्थ्य विषयक बौद्धिक चर्चा आयोजित की गई, जिसमें स्वास्थ्य केंद्र बड़े भंडार से चिकित्सा सहायक विमलेश कसेर और कु. रश्मि भोय ने स्वयंसेवकों को स्वास्थ्य जागरूकता एवं प्राथमिक उपचार की जानकारी दी। कार्यक्रम में जयराम प्रधान, हरिराम सिदार, आनंद भोय, फूलचंद गुप्ता, सनत कुमार विश्वाल, टीआई राहुल वैष्णव, अभिनव सतपथी, प्रांजल पंडा, अभिषेक गुप्ता सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

सत्र के अंत में रवींद्र मेहर ने आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि अभिनव स्कूल प्रबंधन द्वारा छात्रों के अवकाश काल का सदुपयोग कर उन्हें जनजीवन से जुड़े मुद्दों से रूबरू कराने के उद्देश्य से इस एनएसएस विशेष शिविर का आयोजन किया गया है, जिससे विद्यार्थियों में सामाजिक जिम्मेदारी और जनसेवा की भावना विकसित हो रही है।

Goutam Panda

Goutam Panda

EDITOR - CG LIVE NEWS

More Posts - Website

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *