पुसौर। जनपद पंचायत पुसौर के सभा कक्ष में जिला पंचायत सीईओ अभिजीत बबन पठारे द्वारा अधिकारियों और कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में शासन की जनहितकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए। सीईओ पठारे ने कहा कि सभी कर्मचारी अपने दायित्वों का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करें, ताकि योजनाओं का लाभ वास्तविक पात्रों को मिल सके।
बैठक में आवास निर्माण कार्यों की प्रगति पर विशेष जोर दिया गया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बैठक समाप्ति के बाद सीईओ पठारे ने जनपद पंचायत परिसर एवं नालियों की सफाई व्यवस्था में पाई गई लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की और जल्द सुधार के निर्देश दिए।
यह भी बताया गया है कि विभिन्न शाखाओं के प्रभारियों द्वारा अनियमितताएं बरती जा रही हैं, जिससे जनपद कार्यालय आने वाले आम नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञात हो कि समीक्षा बैठक में पुसौर जनपद में पूर्व में सीईओ रह चुके नीलाराम पटेल एवं महेश पटेल भी शामिल रहे, जो वर्तमान में सहायक जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं और सीईओ पठारे के साथ पहुंचे थे।
वर्तमान में पुसौर जनपद के सीईओ विवेक गोस्वामी हैं, जिन्हें कार्यभार संभाले कुछ ही महीने हुए हैं। वे क्षेत्र की स्थिति और समस्याओं को समझने में लगे हुए हैं, और माना जा रहा है कि उनके नेतृत्व में जल्द ही सकारात्मक सुधार देखने को मिल सकते हैं।
