पुसौर।विगत सात वर्षों से अभिनव विद्या मंदिर में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विभिन्न ग्रामों में सात दिवसीय विशेष शिविर लगाया जा रहा है।इसी तारतम्य में शा उ मा वि महलोई में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। उक्त शिविर को प्रारंभ करने हेतु ग्राम पंचायत महलोई के सरपंच तरुण कुमार प्रधान, सेवा निवृत्त शिक्षक जयराम प्रधान, राजू सिदार सरपंच लोहाखान,उप सरपंच कांदागढ गौरहरि, व्याख्याता शा उ मा वि कोडपाली सुधीर शर्मा, शिक्षक सुधीर पंडा,प्रधान पाठक माध्यमिक शाला छपोरा गंगाराम प्रधान, शिक्षक विजय बंजारा,नगर पंचायत पुसौर उपाध्यक्ष उमेश कुमार साव,आर्ष गुरुकुल के संचालक आचार्य राकेश जी, अभिनव शिक्षण समिति पुसौर के कोषाध्यक्ष घनश्याम पटेल, अभिनव विद्या मंदिर पुसौर के प्राचार्य अक्षय कुमार सतपथी , संजय प्रथान, सहायक कार्यक्रम अधिकारी सनत कुमार विश्वाल शिक्षक शिक्षिकाओं एवं स्वयं सेवकों की उपस्थिति में मां सरस्वती, महात्मा गांधी एवं स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। अतिथियों के स्वागत के पश्चात सेवा निवृत्त शिक्षक प्रधान ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं यथासंभव सहयोग करुंगा,यह शिविर सफल होगा। सुधीर शर्मा ने सभी अतिथियों का अपने अंदाज में परिचय कराते हुए प्रेरक गीत गवाए। सुधीर पंडा, उमेश कुमार साव , घनश्याम पटेल ने भी बच्चों को आशीर्वाद दिए । सरपंच तरुण कुमार प्रधान ने पूर्ण सहयोग की बात कही। आचार्य राकेश ने शिक्षा के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के अर्थ को बताया ।कार्यक्रम का संचालन फूल चंद गुप्ता द्वारा किया गया।
अभिनव विद्या मंदिर पुसौर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महलोई में सात दिवसीय विशेष शिविर प्रारंभ
