रोड मरम्मत और शराब बंदी से टपरदा में खुशियां, सरपंच दिनेश जांगड़े के प्रयासों की हुई सराहना

पुसौर।जनपद पुसौर के टपरदा ग्राम पंचायत में सरपंच दिनेश जांगड़े ने जनहित से जुड़ी दो बड़ी समस्याओं — सड़क मरम्मत और शराबबंदी — पर प्रभावी पहल कर क्षेत्रवासियों का दिल जीत लिया है।

फ्लाई ऐश परिवहन से खराब हुई सड़कों और महुआ शराब निर्माण से उत्पन्न असंतोष को देखते हुए सरपंच दिनेश जांगड़े ने आगे बढ़कर समाधान की दिशा में कदम उठाया। उन्होंने गांव में घर-घर जाकर लोगों से शराब नहीं बनाने का निवेदन किया और जो लोग शराब निर्माण को रोजगार के रूप में कर रहे थे, उन्हें वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध कराया।

वहीं, सड़क मरम्मत के लिए उन्होंने बजरी और गिट्टी डालकर जगह-जगह रास्तों को सुगम बनाया, जिससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है।

महिला समितियों, पूर्व सरपंच सुनील पांडे और आम नागरिकों ने सरपंच दिनेश जांगड़े के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने जनजीवन से जुड़ी समस्याओं का तत्काल समाधान कर क्षेत्र में सकारात्मक माहौल बनाया है।ग्रामीणों ने सरपंच दिनेश जांगड़े के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में गांव विकास की राह पर अग्रसर है।

Goutam Panda

Goutam Panda

EDITOR - CG LIVE NEWS

More Posts - Website

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *