शासकीय हा.से.स्कुल पुसौर के छात्रों ने किया अडानी पावर का शैक्षिक भ्रमण

         अडानी पावर प्रबंधन छात्रों स्वागत और सम्मान के साथ दिया अलग अलग विस्तृत जानकारी, उत्साह से लबरेज रहे छात्र, प्राचार्य केरकेट्टा मैडम के पहल और मार्गदर्शन से छात्रों का मिला  पावर प्लान से रूबरू होने का अवसर।
         तहसील मुख्यालय पुसौर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम अंतर्गत कक्षा 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को उद्योगों के वास्तविक कार्य.संस्कृति से परिचित कराने तथा उनके तकनीकी ज्ञान को सुदृढ़ करने हेतु उड़ान योजना के तहत अडानी पावर लिमिटेड रायगढ़ का एक दिवसीय औद्योगिक भ्रमण कराया गया। यह भ्रमण विद्यार्थियों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक सिद्ध हुआ जिसमें उन्होंने बड़े उद्योगों में अपनाई जाने वाली आधुनिक तकनीकों सुरक्षा प्रक्रियाओं तथा विद्युत उत्पादन की पूरी प्रणाली को प्रत्यक्ष रूप से समझा। भ्रमण के दौरान कंपनी के तकनीकी अधिकारियों ने विद्यार्थियों को बिजली उत्पादन की संपूर्ण प्रक्रिया कंट्रोल रूम संचालन पर्यावरण संरक्षण उपाय कर्मचारियों की सुरक्षा व्यवस्थाएँ मशीनों की कार्यप्रणाली तथा संयंत्र में उपयोग होने वाले आधुनिक उपकरणों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। विद्यार्थियों ने संयंत्र की विभिन्न इकाइयों का बॉयलर सेक्शन टरबाइन क्षेत्र कूलिंग टॉवर तथा कंट्रोल का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। साथ ही उन्हें ऊर्जा क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार अवसरों आवश्यक दक्षताओं और भविष्य की संभावनाओं के संबंध में भी महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया गया। विद्यार्थियों ने उद्योग विशेषज्ञों से उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे जिनका समाधान अधिकारियों द्वारा सरल और व्यवहारिक उदाहरणों के साथ किया गया। इससे विद्यार्थियों के भीतर ऊर्जा क्षेत्र के प्रति रूचि और जागरूकता में उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिली। विद्यालय के प्राचार्या श्रीमती ए केरकेट्टा के सशक्त नेतृत्व प्रेरणा एवं सकारात्मक प्रयासों से यह शैक्षणिक भ्रमण सफलतापूर्वक आयोजित हो सका। प्राचार्या महोदया ने कहा कि व्यावसायिक शिक्षा तभी सार्थक बनती है जब छात्रों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ.साथ औद्योगिक अनुभव भी प्राप्त हो और यह भ्रमण उसी उद्देश्य को पूरा करता है। विद्यालय के शिक्षकों ने भी कहा कि यह औद्योगिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी रहा जिससे उन्हें वास्तविक औद्योगिक वातावरण का अनुभव मिला और उनके तकनीकी एवं व्यावहारिक ज्ञान में वृद्धि हुई। कार्यक्रम का समन्वयन व्यावसायिक प्रशिक्षक श्री सुमित कुमार यादव ;इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी द्वारा किया गया। संपूर्ण आयोजन को सफल बनाने में श्रीमती सुमन पटेल और श्रीमती दुरपति कंवर का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा। अडानी पावर लिमिटेड के अधिकारियों तथा विद्यालय के शिक्षकों के संयुक्त प्रयास से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। विद्यार्थियों ने इस अवसर के लिए कंपनी प्रबंधन तथा विद्यालय परिवार दोनों के प्रति आभार व्यक्त किया और इसे अपने भविष्य के लिए एक प्रेरणादायक एवं उपयोगी अनुभव बताया।

Goutam Panda

Goutam Panda

EDITOR - CG LIVE NEWS

More Posts - Website

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *