
पुसौर स्थित महिला किसान प्रोड्यूसर कंपनी के सीईओ निलेश एवं उसके टीम के लोगों द्वारा युवाओं को रोजगार से जोड़ने की जा रही लगातार पहल, चलित प्रशिक्षण है उसका हिस्सा, कई महिला समूह हो रहे लाभान्वित।
प्रदेष के रायगढ जिला और पुसौर क्षेत्र उडीसा सीमा से लगा हुआ है इसलिये यहां उडीया परिधान भाशा बोली व संस्कृति उडीसा से जुडा हुआ है। उडीसा के संबलपुरी कपडे व उसकी रंगाई समुचे देष में चिन्हित है। इसके विस्तार एवं लोगों को रोजगार दिलाने प्रषिक्षण दिलाई जा रही है ताकि लोग आत्मनिर्भर हो सके। इसी कडी में तहसील मुख्यालय पुसौर स्थित मंगलभवन में केन्दीय सिल्क बोर्ड के समर्थ योजना के अंतर्गत व ब्राईट ह्यूमन एक्षन एवं वाई संस्था भुवनेष्वर द्वारा पुसौर महिला किसान प्रोड्युसर कंपनी के सहयोग से 30 दिवसीय प्रषिक्षण का प्रारंभ हुआ जिसे नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहित सतपथी एवं उपाध्यक्ष उमेष साव ने अन्य पार्शद मंगल साव, निराकार पटेल आदि के उपस्थिति में फीता काटकर की। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष हेमलता चैहान एवं विषेश अतिथि के रूप् में जिला पंचायत सदस्य ब्रजेष गुप्ता षामिल रहे। कार्यक्रम में केन्द्रीय षिल्क बोर्ड बिलासपुर संभाग से अषोक कुमार जी, उप संचालक रेषम मनीष पवार, अध्यक्ष सौरव कर, मुख्य प्रबंधक ललित मेहर, अधिकारिक प्रबंधक षीला जेना तथा पुसौर महिला किसान प्रोड्युसर कंपनी के सीईओ निलेष कुमार महाणा, मुख्य प्रषिक्षक सरोजनी मेहर एवं सहायक प्रषिक्षक सुरत मेहर षामिल रहे। प्रषिक्षण के संबंध में महिला किसान प्रोड्युसर कंपनी के सीईओ निलेष कुमार महाणा ने बताया कि ये प्रषिक्षण पुर्णतः निषुल्क है बल्कि प्रषिक्षुओं को स्टायफन देने का भी प्रावधान है जो घंटे के आधार पर होंगे। समुचा प्रषिक्षण बायोमेट््िरक है जो समुचे महिने में प्रत्येक प्रषिक्षुओं के 200-200 घंटे के होंगे इस आधार पर प्रत्येक प्रषिक्षुओं को 150-150 रूप्ये के भुगतान भी होंगे। ज्ञात हो कि उक्त प्रषिक्षण कार्यक्रम में 30 प्रषिक्षु प्रषिक्षण प्राप्त करेंगे इनके लिये सारे उपकरण एवं रा मटेरियल मुहैया कराया जा चुका है। कार्यक्रम के बीच सीईओ निलेष महाणा का लोग तारीफ कर रहे थे चूंकि इनके अगुवाई में सारे कार्यक्रम को मुर्तरूप मिला है।
