
सपत्नीक व परिवार जनो के साथ कनिष्ठ अभियंता एस के डूबे
भक्तिमय वातावरण से सराबोर रहा कनिश्ठ अभियंता कार्यालय पुसौर, सुन्दरकांड का सस्वर पाठ से गुंज उठा परिसर, विभाग के जिला स्तर के अधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी हुये इसमें षामिल, महाभंडारा भोजन प्रसादी प्रसाद प्राप्त कर वापस हुये श्रद्धालु।
तहसील मुख्यालय पुसौर में स्थापित कनिश्ठ अभियंता विद्युत कार्यालय के स्थापना के कुछ साल बाद यहां जब एस के दुबे पदस्थ हुये तब इन्हौने कार्यालय में कार्य कर रहे लोगों तथा अपने वरिश्ठ अधिकरियों के सहयोग से एक भव्य हनुमान मंदिर की स्थापना की और वहां मुर्ति स्थापित कर विधिवत् पुजा अर्चना जारी है जिसके स्थापना के प्रत्येक वर्श उक्त कार्यालय परिसर में सुन्दरकांड पाठ के साथ भंडारा का आयोजन होता रहा है इसी कडी में मंदिर के 6वें वर्श में यह आयोजन हुआ जिसमें दुबे के परिवार जन के साथ साथ समुचे विभाग के लोग भी शामिल हुये वहीं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि गण शामिल होकर उक्त कार्यक्रम में एक श्रद्धालु के तौर पर षरीख हुये। बिते पांच वर्शो में यह मंदिर एक प्रमुख स्थल में तब्दील हो गया है जहां हाउसिंग कालोनी के लोग आते जाते जहां माथा नवाते हैं वहीं अपनी अभिश्ट की पुर्ति के लिये भगवान के समक्ष कातर भाव से अपनी मांग रखते रहे हैं और उसकी पुर्ति भी होती रही है।
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई पुजा अर्चनाः
कार्यक्रम का षुभारंभ बिते बुधवार 19 नवम्बर के प्रातः वैदिक मंत्रोच्चार, पुजा अर्चना और भगवा ध्वज पताका आरोहण के साथ हुआ। उसी दिन श्रीराम जय राम जय जय राम के मधुर भजन के बीच हनुमान चालिसा पाठ और सुन्दरकाड पाठ भी हुये जिसमें समीपस्थ ग्राम के रामायण मंडली ने अपनी मधुर ध्वनि से भक्ति रस की धारा प्रवाहित की। पुजा अर्चना के समय एस के दुबे सपत्निक यजमान की भूमिका में रहे जिन्हौने हवन, आहुति आदि में विषेश रूप से भाग लिया। मंदिर पुजारी एवं पुरोहित पंडित ने बताया कि यह आयोजन विजली विभाग के लोगों के आग्रह से श्रद्धालुओं का आगमन होता रहा है जिससे यह आयोजन अत्यंत ही भव्य रूप से संपन्न हुआ है।
सामुहिक विष्वास के विजय के साथ महाभंडारा, उमडा जन सैलाब
आयोजित उक्त वार्शिकोत्सव में मंदिर परिसर में महाभंडारा का आयोजन हुआ जो लगभग 1 बजे से प्रारंभ हुआ जिसमें श्रद्धालुओं ने डालमा, भात, मिक्स सब्जी, खीर व पुडी प्रसाद के रूप में ग्रहण किये। परिसर में भक्तों की भीड इतनी अधिक थी कि हाउसिंग कालोनी का इलाका व कार्यालय क्षेत्र भक्ति रस में सराबोर दिखाइ्र दिया। यह स्थल अब आस्था का स्वर्ण अध्याय रच चुका है। मंदिर स्थापना के 6वे वार्शिकोत्सव पर कीर्तन, वैदिक पुजा हवन और महाभंडारा जैसे धार्मिक कार्यक्रमों ने वातावरण को पवित्र कर दिया। सैकडों श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण कर भक्ति में सराबोर होकर प्रभु हनुमान के चरणों में अपनी असीम श्रद्धा अर्पित की। इस संबंध में कनिश्ठ अभियंता एस.के दुबे ने कहा कि यह वार्शिकोत्सव भक्तों के समुहिक विष्वास की विजय है और आने वाले वर्शो में यह परंपरा और अधिक भव्य रूप में जारी रहेगी।

