नशामुक्त भारत अभियान के तहत अभिनव स्कुल के छात्रों ने लिया शपथ

    नगर उपाध्यक्ष उमेश साव नशे के खिलाफ शपथ दिलाते हुए

         नगर उपाध्यक्ष उमेश साव द्वारा दिलाया गया शपथ,  1500 छात्रों के ओज और विश्वास भरा शपथ  से गूंज उठा स्कूल व नगर पंचायत परिसर, 2000 से अधिक परिवारों को जाएगा यह संदेश और नशे से दूर होंगे संबंधित जन।
           नशामुक्त भारत अभियान के 5 वर्श पुरा होने को लेकर शासन द्वारा प्रत्येक स्कुल एवं सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में एक शपथ ग्रहण समारोह आयोजन करने का निर्देष दिया गया है जिसके परिपालन में पुसौर क्षेत्र के कई संस्थानों में नषामुक्त होने को लेकर शपथ लिये गये इसी कडी में अभिनव स्कुल पुसौर मे स्कुल प्रमुख अक्षय कुमार सतपथी के मार्गदर्षन में सभी छात्रों व शिक्षकों के उपस्थिति में शपथ कायक्रम हुये। जानकारी के मुताविक षासन के उक्त अभियान 18 नवम्बर को 5 वर्श पुरे होने के फलस्वरूप यह कार्यक्रम किया गया। अभिनव स्कुल में छात्रों के प्रार्थना संपन्न होने के बाद स्कुल के वरिश्ठ षिक्षक एवं नगर पंचायत उपाध्यक्ष उमेष साव ने माईक थाम कर सभी छात्रों व षिक्षकों को नषे के खिलाफ षपथ दिलवाया। इसका मुख्य उद्येश्य है कि युवा किसी भी राश्ट्र की उर्जा होते हैं चूंकि युवाओं की षक्ति समाज एवं देष के विकास में महत्वपुण्र योगदान रहता है अतः यह अति आवष्यक है कि नषमुक्त भारत अभियान में सर्वाधिक संख्या में युवा जुडे और देष इस चुनौति को स्वीकार करते हुये नषामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक जुट होकर प्रतिज्ञा करें जिससे कि न केवल समुदाय, परिवार, मित्र बल्कि स्वयं को भी नषामुक्त करायेंगे क्योंकि बदलवाव की षुरूआत अपने आपसे होनी चाहिये।

Goutam Panda

Goutam Panda

EDITOR - CG LIVE NEWS

More Posts - Website

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *