जनपद एवं शिक्षा विभाग के मिलीत सहभागिता से हुआ निर्विघ्न सम्पन्न, डालमा भात खाकर लोगो ने उठाया आनंद
पुसौर जनपद क्षेत्र के 89 ग्राम पंचायतों को मिलाकर बने 10 जोन में कुछ दिन पहले ग्रामीण स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का आयोजन हुआ था जहां से चयन हुये खिलाडियों का खंड स्तर में प्रतियोगिता होना था इस तारतम्य में बिते मंगलवार को इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में यह आयोजन हुआ जिसमें नगर पंचायत पुसौर सहित क्षेत्र के 10 जोन के जीते हुये खिलाडियों के बीच पुनः आपसी स्पर्धा हुई। जानकारी के मुताविक इसमें केवल पुरूश वर्ग शामिल रहे और बुधवार को महिलाओं का होगा। ज्ञात हो कि इस आयोजन को सुसंपन्न करने के लिये सीईओ विवेक गोस्वामी ने अपने जनपद के कर्मचारियों के साथ पहले से बैठक कर सभी को अलग अलग विभाग वितरण किया वहीं षिक्षा विभाग प्रमुख बीईओ भी इसी तरह अपने शिक्षकों के साथ किया जिससे समुचा कार्यक्रम कडी से कडी जुडते हुये निर्विघ्न रूप से संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम लगभग 10 बजे से प्रारंभ होकर 5 बजे तक चला इस बिच कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के लिये भोजन की भी व्यवस्था रही जिससे खिलाडी, संचालक मण्डल व दर्षक दीर्घा द्वारा आयोजकों का सराहना किया जा रहा है।
