आदर्ष कृषि उपज मंडी में तब्दील होने जा रहा पटेलपाली स्थित मंडी

मंडी सचिव अनिरुद्ध सिंह के कार्यकाल हो रहा कायाकल्प, फल व सब्जी उत्पादक किसानों को हर संभव सुविधा देने की कवायद।
           क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेष के वित्तमंत्री ओपी चौधरी  द्वारा किसानों एवं सब्जी व्यापारियों को सहुलियत दिलाने के मद्देनजर यहां जहां बडे बडे गोदाम बनाये जा रहे हैं वहीं गेट को नया लुक दिये जाने हेतु कवायद भी की जा रही है जिसके कारण इन दिनों मंडी में प्रवेश लेने हेतु लोगों को कठिनाई का सामना करना पड रहा है। ज्ञात हो कि कृशि उपज मंडी कार्यालय रायगढ कभी इतवारी बाजार रायगढ परिसर मे मौजुद था जो पिछले कई वर्शो से शहर से दूर ग्राम पटेल पाली में स्थापित किया गया है और यह लगभग 18 एकड में फैला है शुरूआती दौर में उक्त मंडी व प्रांगण उजाड उजाड सा लगता था लेकिन अब धीरे धीरे इसका विकास होते जा रहा है और मंत्री ओपी चोधरी के कार्यकाल में यह नवकलेवर के रूप में देखा जा सकता है। उक्त मंडी के 36वे क्रम में पदस्थ सचिव अनिरूद्ध सिंह बताते हैं कि मंडी प्रांगण के 3 गोदाम, पुसौर स्थित 1 गोदाम, दुकान एवं चिखली के दुकानों से मंडी में किराया आता है कुछ दुकाने खाली पडी हैं जिसके लिये टेंडर किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि मंडी की स्थापना 1975 में हुई थी जहां मंडी सचिव के रूप में कार्यालय प्रमुख पदस्थ होते हैं जिसमें अब तक 36 मंडी सचिव पदस्थ हुये हैं। चलित भाजपा सरकार में मंडी में सरकार द्वारा कोई प्रतिनिधि मनोनित नहीं किया गया है और वर्तमान प्राधिकारी के रूप् में कृषि एसडीओ हरिष राठौर पदस्थ है।

Goutam Panda

Goutam Panda

EDITOR - CG LIVE NEWS

More Posts - Website

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *