बोरोडीपा से नगर पंचायत कार्यालय तक एकता और सद्भावना की दौड़, 6 वर्ष का बालक शौर्य चौहान भी शामिल।
थाना मुख्यालय पुसौर में सरदार बल्लभ भाई पटेल के 150वीं जयन्ती के अवसर पर शासन द्वारा रन फार यूनिटी के आयोजन के निर्देष पर पुसौर टीआई राम किंकर यादव ने यह आयोजन किया। उक्त आयोजन शुक्रवार साढे सात बजे हुआ जिसके लिये थाना प्रशासन ने आवागमन को पहले व्यवस्थित किये जिसके कारण इतनी व्यस्त रोड में भी यह राष्ट्रीय एकता दौड निर्विघ्न सम्पन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में अभिनव विद्यामंदिर, आर्य विद्यासागर, आदर्ष स्कुल, आत्मानंद स्कुल के छात्रों के साथ साथ आम नागरिक एवं जनप्रतिनिधि षामिल रहे। इसकी शुरूआत बोरोडिपा से नगर पंचायत कार्यालय परिसर तक हुई। जनप्रतिनिधियों में नगर उपाध्यक्ष उमेश साव, पार्शद प्रदीप यादव, फगुलाल प्रधान, वरिश्ठ आरक्षक दिलीप सिदार, वरिश्ठ मुंशी टीआर बरेठ, रूपेष साव, बरूण महाणा, कालेज से कांटे सर, मण्डल अध्यक्ष जैमिनी गुप्ता, अविनाष गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र जेना पुर्व नगर अध्यक्ष किषोर कसेर, निराकार पटेल, लेकरू देहरी, वरिश्ठ शिक्षक एम डी महंत आरक्षक किशोरी चौहान, सबसे कम उम्र का धावक षौर्य चैहान, प्राचार्य अनिल यादव, नगर पंचायत से किशोरी लाल यादव, संदीप पटेल, मुमताज अली, देवेन्द्र सारथी, श्रवण यादव, स्वास्थ्य विभाग आषीश साव आदि विषेश रूप से मौजुद रहे। कार्यक्रम के षुरूआत में टीआई यादव ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया जिसमें मुलतः राष्ट्रीय एकता के संदर्भ में प्रकाष डाले वहीं समापन अवसर पर उपाध्यक्ष उमेष साव ने बताया कि 565 रियासत को विलय करने का श्रेय सरदार बल्लभ भाई पटेल को जाता है और इस आषय से समुचा भारत वर्श एक जुट हुआ इस तारतम्य में इन्हें लौहपुरूश कहा जाता है।

