
नवपदस्थ पुसौर तहसीलदार का वर्षों पुराने मामले में दिखाया संजीदगी, उक्त रोड भूमि को लेकर कई बार तहसील द्वारा होती रही आधी अधूरी कार्यवाही, शायद अब अवैध कब्जाधारियों की खैर नहीं।
पुसौर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुकुलभठली के कुछ पीएम आवास हितग्राहीयों द्वारा सडक मद की भूमि में पीएम आवास बनाना प्रारंभ कर चुके थे जिसमें ग्रामीण जनों के आवेदन पर पुसौर तहसीलदार द्वारा संवेदनशीलता का परिचय देते हुये उसमें तत्काल रोक लगाया गया है। जानकारी के मुताविक पुसौर के पेट्रोल पंप के बगल से रायगढ पहंच मार्ग के बीच सडक मद की जमीन ख.नं. 201 रकबा 0.777 हे भूूमि है जिसमें ग्राम सुकुल भटली आनंद पिता दाताराम, चित्रा पति दाताराम, विजय पिता दाताराम, सुशील पिता दाताराम द्वारा पीएम आवास के अनुदान राशी से अपना अपना आवास निर्माण करने की तैयारी कर रहे थे कि इसी बीच ग्रामीण जनों आवागमन की गंभीरता को देखते तहसील न्यायालय पुसौर में आवेदन प्रस्तुत किया जिसमें तहसीलदार पटेल मेडम ने इस मामले को जन सरोकार से जुडे होने तथा न्यूसेंस फैलने के पुर्व ही स्थगन आदेष जारी कर दिया है इस संबंध में तहसीलदार ने बताया कि सडक मद की भूमि सार्वजनिक निस्तार हेतु होता है यदि वह भूमिहीन है तो इसकी तस्दीक की जायेगी और उसे शासकीय भूमि आबंटित होगी और वहीं पीएम आवास कर निर्माण करेगा । पीएम आवास अनुदान राषि चूंकि जनपद कार्यालय पुसौर से जारी होती है इसलिये वहां के सीईओ विवेक गोस्वामी को भी उक्ताषय का आवेदन प्रस्तुत किया गया था जिसमें इन्हौने बताया कि यदि संबंधित भूमि हितग्राही का नहीं है इसकी पुश्टी तहसील न्यायालय से होती है तो अनुदान राषि को तत्काल रोक दी जायेगी साथ ही रिकव्हरी के भी आदेष जारी किये जा सकते हैं। बताया जाता है कि सडक मद की भूमि में इनके अतिरिक्त अन्य लोग भी अपनी आवास बना रहे हैं या बना चुके हैं जिस पर लोगों में रोश व्याप्त है इसके लिये राजस्व विभाग को स्वतः संज्ञान में लेकर जनहित में उचित कार्यवाही करने की जरूरत महषुश की जा रही है।
