अडानी कोल माइंस परियोजना के खिलाफ ग्रामीणों का उग्र प्रदर्शन, 11 नवंबर की जनसुनवाई को रद्द करने की मांग!!

       सीजी लाइव न्यूज :- अडानी समूह की प्रस्तावित कोल माइंस परियोजना के विरुद्ध धरमजयगढ़ क्षेत्र में ग्रामीणों का आक्रोश चरम पर पहुंच गया है। पुरूंगा, साम्हरसिंगा और तेंदुमुड़ी ग्राम पंचायतों के हजारों ग्रामीणों ने गुरुवार को रायगढ़ कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया और 11 नवंबर को निर्धारित जनसुनवाई को तत्काल निरस्त करने की मांग उठाई। प्रशासन से कोई ठोस आश्वासन न मिलने पर प्रदर्शनकारी भूखे-प्यासे धरने पर बैठ गए, जिससे माहौल पूरी तरह गरम हो गया है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि परियोजना से उनकी जल, जंगल और जमीन छीनी जाएगी। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, “हम अपनी जल-जंगल-जमीन किसी कीमत पर नहीं देंगे!” माताएं अपने दूधमुंहे बच्चों को गोद में लेकर सड़क पर रात गुजारने को मजबूर हुईं। ग्रामीणों का दावा है कि उन्होंने पूरी रात केवल चना-मुड़्रा खाकर धरने पर डटे रहे। शुक्रवार सुबह नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को पोहा वितरित किया, लेकिन विरोध थमने के कोई संकेत नहीं दिख रहे।

प्रशासन पर दबाव बढ़ता जा रहा है कि वह जनसुनवाई रद्द करने का फैसला ले, अन्यथा विरोध और उग्र रूप ले सकता है। उल्लेखनीय है कि प्रदर्शन स्थल पर मेडिकल व्यवस्था तक नहीं की गई है, जिससे ग्रामीणों में असंतोष और गहरा गया है। स्थिति की निगरानी के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। क्या जनसुनवाई रद्द होगी या आंदोलन आगे बढ़ेगा, यह आने वाले दिनों में स्पष्ट होगा।

Goutam Panda

Goutam Panda

EDITOR - CG LIVE NEWS

More Posts - Website

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *