क्षेत्र के 140 ग्रामों में से प्रायः ग्रामों में कार्तिक माह के पुण्य दिवस बैकुण्ठ चतुर्दषी पर वहां के धार्मिक संगठनें सहित पारा पडोस के लोग एक राय होकर सामुहिक रूप से भगवान विश्णु एवं भगवान षंकर, देवी तुलसी सहित अपने अन्य आराध्य का पुजा पाठ कर स्तुति, आरती कर प्राप्त किए भक्तिमय वातारण में भोजन प्रसाद।

रायगढ़ जिले के पुसौर क्षेत्र में बीते बैकुंठ चतुर्दशी को अति हर्शोल्लास के साथ संपन्न किये जाने का तथ्य प्रकाष में आया है। जानकारी अनुसार मुख्यालय पुसौर के 15 वार्डो में 30 से अधिक ऐसे समुहों ने किसी सार्वजनिक स्थलों में इसे निर्वाह किये जाने की चर्चा है वहीं पुसौर के अभिनव विद्यामंदिर स्कुल में यहां के शिक्षिकाओं ने इसे बडे ही बड़े ही धूम धाम से मधुर गीत के साथ तुलसी देवी की परिक्रमा की और अपनी गायकी भी प्रस्तुत किये। स्कुल प्रमुख अक्षय कुमार सतपथी ने शिक्षिकाओं के इस कार्यक्रम को लेकर इन्हें सराहा और शुभकामनाएं भी दी। इसी कडी में जगत गुरू कृपालु महाराज के अनुयायीयों ने भी इस दिवस को बडे ही सलिके से भावभीनी ढंग से निर्वाह किया है। इस संबंध में पुर्व नगर अध्यक्ष किसोर कसेर ने बताया कि जब से महाराज जी के प्रधान शिश्या दीदी श्रीस्वरी जी पुसौर क्षेत्र में अपना कथा वाचन किया है तब से लेकर उनके अनुयायियों में इजाफा हो रहा है इनमें से प्रमुख लगभग 200 लोग द्वारा जहां प्रत्येक रविवार को अलग अलग स्थलों में प्रार्थना सभा का आयोजन होता है वहीं प्रत्येक विशेष अवसरों में भी भगवान राधा कृश्ण के तैलीय प्रतिमा के समक्ष पुजा अर्चना कर स्तुति पाठ एवं भजन कीर्तन होता है और सामुहिक रूप से महाप्रसाद ग्रहण करते हैं। बैकुण्ठ चतुर्दषी के अवसर पर भिखारी गुप्ता के भवन में यह आयोजन हुआ जो अत्यंत मनमोहक एवं प्रेरक रहा जो हृदय में शांति बरकरार रखने में काफी है।
